पाक PM इमरान खान की उकसावे की कार्रवाई, किया PoK का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 05:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ शुक्रवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया। ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस' ने एक बयान जारी करके बताया कि खान के साथ सेना प्रमुख बाजवा के अलावा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, रक्षा मंत्री परवेज खाटक और कश्मीर कमिटी के अध्यक्ष फखर इमाम भी नियंत्रण रेखा तक गये।
PunjabKesari
खान वहां जवानों और नियंत्रण रेखा के पास के गांव में शहीदों के परिजनों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री का मुजफ्फराबाद जाने का और वहां के लोगों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
PunjabKesari
भारत की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से बौखलाया हुआ पाकिस्तान शुक्रवार को अपने रक्षा दिवस को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस' के रूप में मना रहा है।
PunjabKesari 
इससे पहले भी पाकिस्तान ने कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने 73वें स्वतंत्रता दिवस को भी कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में मनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News