राम मंदिर की धर्म ध्वजा की स्थापना के बाद बौखलाया पाकिस्तान! UN से की भारत के खिलाफ ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वजा की स्थापना के बाद पाकिस्तान में एक अलग सी बौखलाहट दिख रही है। पाक ने फिर से अपनी ड्रामेबाज़ी शुरु कर दी है। धार्मिक अल्पसंख्यकों के लगातार शोषण और उत्पीड़न पर आँखें फेरने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि राम मंदिर से भारत के अल्पसंख्यक और मुस्लिम सांस्कृतिक विरासत को खतरा है।
ये भी पढ़ें- Delhi Air pollution: राजधानी में इन लोगों को नहीं मिलेगा ‘Work From Home’, चेक करें पूरी लिस्ट
पाकिस्तान ने लगाए निराधार आरोप
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने झूठ का पुलिंदा गढ़ते हुए बयान दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण 'भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव' के एक बड़े पैटर्न और 'हिंदुत्व की सोच के असर में मुस्लिम सांस्कृतिक विरासत को जानबूझकर खत्म करने' की कोशिश को दिखाता है। पाकिस्तान ने भारत के हाई कोर्ट के फ़ैसले को नज़रअंदाज़ करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद सदियों पुरानी एक ऐतिहासिक इबादतगाह थी। विदेश मंत्रालय ने यह वाहियात प्रोपेगेंडा भी फैलाया कि भारत का सिस्टम अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करता है और भारतीय मुसलमानों के साथ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भेदभाव तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Dharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर ऐसा क्या हुआ कि इस फेमस एक्टर को गेट पर रोका? उठाया ये कदम
UN से की ये अपील
पाकिस्तान ने अपनी बेशर्मी की हदें पार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र (UN) को भी इस मामले में घसीटा है। पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपील की है कि वे भारत में कथित रूप से बढ़ते इस्लामोफोबिया, हेट स्पीच और नफ़रत की बुनियाद पर हो रहे हमलों की ओर ध्यान दें। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य संस्थाओं से भारत में 'इस्लामिक विरासत को सुरक्षित रखने' और 'सभी अल्पसंख्यकों के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने' में सक्रिय भूमिका निभाने की माँग की है।
गौरतलब है कि भारत को मानवता का मशविरा देने वाला पाकिस्तान हाल ही में अफ़गानिस्तान की सीमा में सोते हुए ग्रामीणों पर हमला कर चुका है, जिसमें 9 मासूम अफ़गानी बच्चों की मौत हो गई थी।
