ट्रंप के गाजा प्लान पर UN की मोहर: हमास ने ठुकराया प्रस्ताव, रूस-चीन के बहिष्कार से नया विवाद शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:16 PM (IST)
Washngton: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा पेश किया गया गाजा शांति प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पास हो गया है। प्रस्ताव में गाजा में हिंसा रोकने के साथ-साथ एक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती का भी प्रावधान है। यह फोर्स गाजा में हथियारों का सफाया और सैन्य ढांचे को नष्ट करने का काम करेगी।
मुख्य बिंदू
- इजरायल और हमास ने बंदी रिहाई कर, पहले फेज की शुरुआत कर दी है
- सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय फोर्स में शामिल हो सकेंगे
- अमेरिकी नेतृत्व वाला ये प्रस्ताव गाजा में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है
हमास का विरोध
हमास ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि वे हथियार नहीं डालेंगे। उनके अनुसार, यह "अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप" है, जो फ़िलिस्तीनियों की स्वतंत्रता और संघर्ष को कमजोर करता है।हमास का बयान: “यह योजना गाजा को विदेशी कब्जे में बदलने की साजिश है, जिसका हम पूरी तरह से विरोध करते हैं।”
अमेरिका का दावा
UN में अमेरिकी राजदूत माइक वॉल्ट्ज ने कहा:“यह योजना गाजा को आतंक के साए से बाहर लाकर समृद्धि की ओर ले जाएगी।”उन्होंने दावा किया कि यह प्रस्ताव हमास के आतंक को खत्म कर गाजा के लिए संप्रभु आर्थिक विकास का रास्ता खोलेगा।
रूस-चीन ने किया बहिष्कार
संयुक्त प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान रूस और चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। दोनों देशों ने इसे एकतरफा और असंतुलित बताते हुए विरोध जताया। रूस ने पहले वीटो की चेतावनी दी थी, लेकिन वोटिंग का बहिष्कार किया। चीन ने भी यही रुख अपनाया, गाजा के भविष्य पर चिंता जताई।इससे ट्रंप की कूटनीतिक कोशिशों को झटका लगा है और पश्चिम-पूर्व तनाव एक बार फिर स्पष्ट हुआ।
