पाकिस्तान ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची भारत को सौंपी

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 03:28 PM (IST)

 पेशावरः पाकिस्तान ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की एक सूची यहां स्थित भारतीय उच्चायोग को सोमवार को सौंपी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कदम 21 मई 2008 को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया है।

इसमें कहा गया, “पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद 261 भारतीय कैदियों (52 असैन्य नागरिक तथा 209 मछुआरों) की एक सूची इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को आज सौंपी।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार भी पाकिस्तानी कैदियों की सूची नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के साथ साझा करेगी।  इस समझौते के तहत दोनों देशों को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे के साथ साझा करनी होती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News