PAK ने कहा, जाधव की मां और पत्नी के आवेदन पर कार्रवाई जारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:40 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन पर ‘कार्यवाही चल रही है।’ पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव के परिवार द्वारा वीजा आवेदन किए जाने की पुष्टि की। फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने हालांकि वीजा को मंजूरी दिए जाने की कोई समयसीमा नहीं बताई।

बता दें कि इससे पहले पाक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि पाक जेल में बंद जाधव 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मिलेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव की मां और पत्नी को भी इसकी जानकारी दे दी थी। गौरतलब है कि कथित तौर पर जासूसी के आरोप में पाक की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News