मुजफ्फरपुर में पेंटर की हत्या, एमएलसी के पर लगा आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 05:09 PM (IST)

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक पेंटर की हत्या के मामले में विधान परिषद के सदस्य दिनेश सिंह के पुत्र के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह चैनपुर गांव निवासी सुरेश साह (50) का शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार सुरेश पेंटर था जिसकी देर रात अपराधियों ने हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। इस सिलसिले में मृतक की पत्नी राधा देवी ने संबंधित थाना में जनता दल यूनाइटेड के नेता और स्थानीय निकाय से विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह और भुईल राय पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विधान परिषद के सदस्य सिंह की पत्नी वीणा देवी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर वर्ष 2010 में गायघाट से विधायक रह चुकी है और वह पिछले वर्ष हुए चुनाव में हार गई थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News