पद्मनाभस्वामी मंदिर से गायब करोड़ों के हीरे मिले

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 07:40 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर से गायब हुए करोड़ो रुपए के 12 हीरों को विशेष जांच दल ने मंदिर परिसर से ही बरामद कर लिया है। ये हीरे भगवान श्री पद्मनाभ की मूर्ति पर सजाए गए आभूषणों का हिस्सा है। वह सदियों पुराने इस मंदिर के मुख्य देवता हैं।

जांचकर्ताओं ने बताया कि शुरुआती आकलन के मुताबिक, यह चोरी का मामला नहीं है और ये आभूषणों में से दुर्घटनावश गिर गए थे। अपराध शाख के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बरामद हुए रत्न 26 हीरों का हिस्सा हैं जो मंदिर से सालों पहले गुम हो गए थे। अधिकारी ने कहा कि इन हीरों के साथ ही जांच दल को कुछ और कीमती सामान भी मिला है।

अधिकारी ने कहा कि बरामद हुए हीरों की कीमत करोड़ो रुपए है लेकिन इनके सटीक मूल्य की अभी गणना नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और बाकी के गुम हुए हीरों की भी जल्द ही बरामदगी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News