एयर इंडिया विमान के खाने की ट्रॉली में मिला संदिग्ध पैकेट

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 08:16 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के खाने की ट्रॉली में एक संदिग्ध पैकेट मिला है, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते कही कस्टम डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है ।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया की इकॉनमी क्लास में घरेलू उड़ानों के लिए नॉन-वेज भोजन बंद कर दिया गया है और कंपनी की ओर से इस फैसले को खर्च बचाने की कवायद के तौर पर पेश किया गया है।


एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट कटिंग के मद्देनजर यह फैसला किया है। हालांकि एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट्स और घरेलू उड़ानों के बिजनस और फस्र्ट क्लास पैसेंजर्स पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। उन्हें फ्लाइट में नॉनवेज खाना मिलना जारी रहेगा। एयर इंडिया के इस फैसले का लोगों ने विरोध किया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News