पी लक्ष्मण रेड्डी आंध्र प्रदेश के लोकायुक्त नियुक्त

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 11:36 PM (IST)

अमरावती : आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी लक्ष्मण रेड्डी को 2014 में हुए विभाजन के बाद रविवार को राज्य के पहले लोकायुक्त के रूप में शपथ दिलाई गई। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा में एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रेड्डी को पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। 

रेड्डी का बतौर लोकायुक्त पांच साल का कार्यकाल होगा। वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने हाल के बजट सत्र में लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन किया था और इस भ्रष्टाचार जांच निकाय के गठन का मार्ग प्रशस्त किया था। इस संशोधन से सेवानिवृत्त न्यायाधीश को लोकायुक्त के पद पर नियुक्त करने का रास्ता निकला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News