पी.चिदंबरम की तिहाड़ में बिगड़ी तबीयत, एम्स में चल रही जांच

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जांच के लिए लाया गया है। हालांकि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को फिलहाल एम्स में भर्ती नहीं कराया गया है।

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। इससे पहले चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। चिदंबरम की जमानत याचिका पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि वो अन्य केस सुनने के बाद इस पर फैसला लेंगे।

वीरवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने आईएनएक्स मीडिया ग्रुप मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और आग्रह किया था कि उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जाए। बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय चिदंबरम ने स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण जमानत याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने इस आधार पर उनकी याचिका रद्द कर दी कि वह एक प्रभावशाली  व्यक्ति हैं जो गवाहों को प्रभावित कर सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News