पी. चिदंबरम की सुप्रीम कोर्ट में गुहार- न भेजा जाए तिहाड़ जेल, नजरबंद कर दें

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी तिहाड़ जेल भेजने की अवधि फिलहाल 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस भानुमती, जस्टिस बोपन्ना की बेंच के सामने हुई।

PunjabKesari

सीबीआई की ओर से हालांकि अपील की गई कि इस मामले को मंगलवार को सुना जाए जबकि चिदंबरम की तरफ से इसका विरोध किया गया। चिदंबरम की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारी अपील कोर्ट ने नहीं सुनी, हमने अपने नोटिस का जवाब आधी रात को ही दिया, हमने रिमांड में भी चुनौती दी है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सीबीआई का नोटिस वैध नहीं था, क्योंकि हमारा मामला सुप्रीम कोर्ट में था। उन्होंने कहा कि 74 साल के चिदंबरम को घर में ही नजरबंद रख सकते थे। सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को अंतरिम प्रोटेक्शन दीजिए, वो कहीं जाएंगे नहीं, अगर उन्हें तिहाड़ भेजा गया, तो उनकी अपील का फायदा नहीं होगा। सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम 74 साल के हैं, पूर्व मंत्री हैं और ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News