कश्मीर पर अमरीका के बयान काे भारत कैसे कर सकता है स्वीकारः चिदंबरम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अमरीका द्वारा जम्मू कश्मीर को 'भारत प्रशासित' बताए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर आज प्रश्न उठाते हुए कहा कि दिल्ली ने इसे स्वीकार कैसे कर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, 'अमरीका के अधिकृत बयान में भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर वाक्यांश का प्रयोग किया गया है। भारत इसे कैसे स्वीकार कर सकता है।'  
 


अमरीका विदेश विभाग ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करते हुए कहा था कि आतंकवादी समूह ने विभिन्न हमलों की जिम्मेदारी ली है जिनमें 'भारत द्वारा प्रशासित जम्मू कश्मीर' में अप्रैल 2014 में हुआ हमला शामिल है। उस हमले में 17 लोग घायल हुए थे। अमरीका का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई पहली बैठक से पहले आया था। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News