Oyo Premium Hotel खंड का विस्तार करने के लिए ब्रिटेन में 5 करोड़ पाउंड का करेगी निवेश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। होटल और आतिथ्य क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी ओयो (OYO) ने आज घोषणा की कि वह अगले तीन वर्षों में ब्रिटेन में 50 मिलियन पाउंड (करीब 540 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए कंपनी अपने प्रीमियम होटल सेगमेंट का विस्तार करेगी और ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाएगी।

ब्रिटेन में 1,000 नई नौकरियां पैदा होंगी

ओयो ने अपने बयान में कहा कि इस निवेश से अगले तीन सालों में ब्रिटेन के होटल उद्योग में 1,000 नई नौकरियां बनने की संभावना है। कंपनी अब ब्रिटेन में अपने प्रीमियम होटलों की संख्या बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

 

यह भी पढ़ें: आशिक मिजाज टीचर, छात्राओं को भेजते थे अश्लील मैसेज... मां ने उतार दी 'आशिकी'

 

ब्रिटेन सरकार का समर्थन

ब्रिटेन की निवेश मंत्री बैरोनेस पॉपी गुस्ताफसन ने इस कदम का स्वागत किया और कहा, "ओयो का यह निवेश न सिर्फ ब्रिटेन के पर्यटन उद्योग को मजबूती देगा बल्कि हमारी ‘शोकेस ब्रिटेन’ पहल को भी आगे बढ़ाएगा। इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा।"

PunjabKesari

 

ओयो की ब्रिटेन में विस्तार योजना

ओयो के ब्रिटेन प्रमुख पुनीत यादव ने कहा कि कंपनी ने 2018 में ब्रिटेन के बाजार में कदम रखा था और वहां के होटल उद्योग के लिए एक सफल मॉडल अपनाया था। उन्होंने आगे बताया, "हम अपने कई लोकप्रिय यूरोपीय ब्रांड्स को ब्रिटेन में लाने की योजना बना रहे हैं जिससे ग्राहकों को और अधिक विकल्प मिलेंगे और उनकी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा।"

बता दें कि ओयो का यह बड़ा निवेश ब्रिटेन में उसके होटल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इससे नौकरी के नए अवसर पैदा होंगे ब्रिटेन का पर्यटन उद्योग मजबूत होगा और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह ओयो के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News