राम मंदिर भूमि पूजन में PM मोदी के शामिल होने पर ओवैसी ने उठाए सवाल, बोले-यह शपथ का उल्लंघन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अयोध्या राम मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को रखेंगे। पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा  कि बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी का शामिल होना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है। असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल उठाते हुए PMO को ट्वीट किया है। ओवैसी ने लिखा कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना उनके संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा क्योंकि धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।

 

ओवैसी ने कहा कि हम इस बात को नहीं भूल सकते कि बाबरी 400 सालों तक अयोध्या में खड़ी थी और 1992 में इसे एक आपराधिक भीड़ ने ढहा दिया था। बता दें कि पीएम मोदी का राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई लोगों को न्योता दिया है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि अयोध्या में 200 के करीब मेहमान शामिल हो सकते हैं। वहीं भूमि पूजन के लिए अयोध्या में तैयारियां पूरे जोरों से हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News