कल काली पट्टी बांधकर पढ़ें जुमे की नमाज...पहलगाम हमले पर असदुद्दीन ओवैसी की अपील

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे कल जुमे की नमाज के लिए जाते समय अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं ताकि आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की निंदा का एकजुट संदेश दिया जा सके। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान ले ली है। आतंक और अपराध के इस कृत्य की निंदा करते हुए, जब आप कल नमाज के लिए जाएं, तो कृपया अपनी बांह पर काली पट्टी बांधें,"। 

भारत ने सीमा पार से जुड़े आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी गई है, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है और पाकिस्तानी दूतावास के सभी रक्षा कर्मचारियों को घर लौटने का आदेश दिया गया है।

ओवैसी ने हिंदी में पोस्ट में लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में मेरी अपील: कल जब आप नमाज-ए-जुम्मा अदा करने जाएं तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांध लें। ऐसा करके हम यह संदेश देंगे कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत की शांति और एकता को कमजोर नहीं करने देंगे,"।

ओवैसी ने कहा,"इस हमले की वजह से आतंकियों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया है। मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे दुश्मन की चालों में न फंसें,"। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News