पैरासिटामॉल से लेकर पेनकिलर्स तक... इन चार आम दवाइयों की ओवरडोज़ आपके लिए बन सकती है जहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में हाल ही में 24 साल के एक युवक को तेज पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि एक ही दिन में उसने पैरासिटामॉल की तकरीबन 15 गोलियां खा लीं थी। इसी वजह से उसके सीन में दर्द और एसिडिटी की समस्या हो रही है। युवक इस बात से अपरिचित था कि जितनी ज्यादा गोलियां वो खा रहा वह उसके लिए जानलेना बन सकती हैं। ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए हर साल 31 अगस्त को इंटरनेशनल ओवरडोज अवेयरनेस डे मनाया जाता है। जानते हैं कि कौन सी चार ऐसी आम दवाइयां है, जिनकी ओवरडोज़ आपके लिए खतरनाक बन सकती हैं-

PunjabKesari

इन 4 आम दवाओं का ओवरडोज है खतरनाक

  • पैरासिटामॉल: यह हर घर में पाई जाने वाली दवा है। इसकी ज्यादा मात्रा लिवर को फेल कर सकती है और कई बार इसके लक्षण भी तुरंत नहीं दिखते।
  • पेनकिलर्स: ज्यादा पेनकिलर्स लेने से पेट में अल्सर, किडनी को नुकसान और दिल की बीमारियां हो सकती हैं।
  • कफ सिरप: कोडीन या डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन वाले सिरप का ज्यादा इस्तेमाल सेंट्रल नर्वस सिस्टम को दबा सकता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।
  • एंटीबायोटिक्स: ओवरडोज से पेट और किडनी पर बुरा असर पड़ता है। इसका सबसे बड़ा खतरा एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का है, जिसमें दवाएं काम करना बंद कर देती हैं।

PunjabKesari

ओवरडोज से बचने के लिए अपनाएं '3T' फॉर्मूला

गलती से होने वाले ओवरडोज से बचने के लिए आप एक आसान 3T फॉर्मूला अपना सकते हैं।

1.      Time (टाइम): दवा लेने का समय याद रखने के लिए अलार्म लगाएं। जैसे सुबह 9 बजे बीपी की गोली।

2.      Tablet (टैबलेट): दवा लेने के बाद स्ट्रिप पर पेन से निशान लगा दें, ताकि आप गलती से दोबारा वही गोली न खा लें।

3.      Target (टारगेट): दवा पर लिख दें कि वह किस बीमारी के लिए है। इससे गलत दवा खाने की संभावना कम होगी।

यह जानकारी सिर्फ जागरूकता के लिए है। कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News