ऋण दिलाने के बहाने चिकित्सक से 4 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पिता के साथ मिलकर कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करने के बहाने एक चिकित्सक से चार करोड़़ रुपए से अधिक की कथित तौर पर ठगी की। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि व्यक्ति के पिता को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सक प्रशांत सरीन ने जुलाई 2018 में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने संजय सक्सेना नाम के एक व्यक्ति से मुलाकात की थी और उसने उन्हें बताया था कि वह एक बड़ा फाइनेंसर है और वह उनकी कंपनी के लिए आठ प्रतिशत की दर से 75 करोड़ रुपए के ऋण की व्यवस्था कर सकता है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने सक्सेना से 4.25 करोड़ रुपए ले लिए और 75 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने के बहाने शिकायतकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित ए4 सीट, खाली स्टांप पेपर, और कंपनी के लेटरहेड ले लिये और उनसे धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित खाली दस्तावेजों का सक्सेना ने अपने बेटे आशीष के साथ मिलकर एक साजिश के लिए दुरुपयोग किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News