'भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान भुगत रहे', सैनिकों की शहादत पर बोले राहुल गांधी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। सेना के चार जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ रहा है। 

'जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे'
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।''


सुरक्षा रणनीति में बदलाव करने की जरूरत- खरगे 
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे कि यह हमेशा की तरह हो। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित 4 बहादुर सेना के जवानों की शहादत से बहुत व्यथित हूं। हमारी संवेदनाएं हमारे उन बहादुरों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'' 


कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, पिछले 36 दिनों में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से आतंकी हमले हुए हैं, उसे देखते हुए हमारी सुरक्षा रणनीति में सावधानीपूर्वक बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ऐसे व्यवहार कर रही है मानो सब कुछ ‘सामान्य रूप से चल रहा है' और कुछ भी नहीं बदला है। उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र तेजी से इन हमलों का खमियाजा भुगत रहा है।''

मुठभेड़ में अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद
बता दें कि, सोमवार रात को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, डोडा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, आज रात करीब 9 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर उन्हें डोडा में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News