वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- हमारी इकोनॉमी सही रास्ते पर, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनीं

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट  भाषण की शुरूआत में कहा कि ये अमृतकाल का बजट है। इस साल का हमारी अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी जोकि दुनिया की सबसे ज्यादा बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी इकोनॉमी सही दिशा में हैं।

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। आज प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपए सालाना हो गई है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गए गए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से पांचवें नंबर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सीतारमण ने बताया कि हमने गरीब लोगों को फ्री राशन मुहैया कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को तक पहुंच रहा है। सोसाइटी के हर हिस्से तक लाभ पहुंच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News