NRC-CAA पर दूसरे देशों की चिंताएं दूर कीं, इनका संविधान पर कोई असर नहीं: विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने नये नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर दुनिया भर के देशों से सम्पर्क किया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर दुनिया भर के देशों से सम्पर्क किया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बात पर जोर दिया कि कानून (सीएए) सिर्फ प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्राप्त करने में तेजी लाता है। यह संविधान के बुनियादी ढांचे को नहीं बदलता।'' इस पर कि भारत..जापान सम्मेलन कब आयोजित होगा जिसे गुवाहाटी में पिछले महीने विरोध प्रदर्शनों के बाद स्थगित कर दिया गया था, कुमार ने कहा कि इसके लिए तारीखों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News