मंगवाए मीठे पॉपकॉर्न, स्विगी ने भेजा कड़वा करेला...साथ में लंबा नोट भेज बताई खास वजह

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज कल होम डिलीवरी का क्रेज काफी बढ़ गया है। खाने-पीने की चीजें ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही मंगवाते हैं। वहीं कई बार कंपनियां काफी क्रिएटिव कैंपेन चलाती हैं. ये कैंपेन काफी दिलचस्प होते हैं। एक ऐसा ही अनोखा कैंपेन स्विगी की तरफ से चलाया गया, जो काफी चर्चा में है। बेंगलुरु की एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसे स्विगी इंस्टामार्ट से किराने की डिलीवरी में एक अनचाही चीज मिली जो उसने मंगवाई ही नहीं थी।

PunjabKesari

मंगवाए थे पॉपकॉर्न मिला कुछ और

पौशाली साहू ने कारमेल पॉपकॉर्न ऑर्डर किए थे लेकिन उसे इसके साथ करेले भी मिले। करेले मिलने पर पोशाली हैरान रह गई। इतना ही नहीं कारमेल पॉपकॉर्न और करेले के साथ पौशाली को एक लंबा नोट मिला है। पौशाली ने ट्विटर पर इसके लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उसने लिखा, "स्विगी ने मुझे कल ऑर्डर किए गए कारमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ एक करेला भेजा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे अजीब फ्रेंडशिप डे कैंपेन भी बताया। पौशाली ने स्विगी के नोट के साथ करेले की तस्वीर भी शेयर की।

 

पत्र में एक कविता और एक लाइफ लेसन शामिल था, जिसमें बताया गया था कि कभी-कभी हम जिन्हें दूर कर देते हैं वे वहीं होते हैं जो हमारा सबसे ज्यादा अच्छा चाहते हैं, बिल्कुल करेले की तरह। 'आइये जिंदगी में करेलों का जश्न मनाएं'। सच्चे दोस्त वो होते हैं जो बेकार की बातों को चाशनी लगाकर हमारे आगे रखने की जगह हमसे सच बोलते हैं, वो हमारा भला चाहते हैं लेकिन कभी-कभी सख्त और तीखे महसूस होते हैं। स्विगी के इस कैंपेन को लोगों ने खूब पसंद किया और महिला के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए जा रहे है। एक यूजर ने लिखा कि कमाल का और शानदार कैंपेन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News