6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 6 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा देखा जा रहा है और राणा को सुरक्षा कारणों से कोर्ट में बंद कमरे में पेश किया गया।

NIA ने लिए आवाज और लिखावट के नमूने

अदालती कार्यवाही के दौरान NIA ने तहव्वुर राणा से कई प्रकार के अक्षर और अंक लिखवाए। यह प्रक्रिया उनकी लिखावट के नमूने एकत्र करने के लिए की गई। इसके अलावा तहव्वुर राणा की आवाज के नमूने भी एनआईए के कार्यालय में रिकॉर्ड किए गए।

राणा ने कोर्ट के आदेश का किया पालन

तहव्वुर राणा की ओर से अदालत में पेश हुए कानूनी सहायक अधिवक्ता पीयूष सचदेव ने बताया कि राणा ने अदालत के पिछले आदेश का पालन करते हुए खुद ही अपनी आवाज और लिखावट के नमूने देने के लिए सहमति दी। राणा जांच में सहयोग कर रहे हैं।

पृष्ठभूमि

तहव्वुर राणा पर 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। भारत सरकार लंबे समय से उसकी जांच और प्रत्यर्पण के लिए प्रयासरत है। यह कार्यवाही उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News