बिजली संकट और बार्डर फायरिंग पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, किया वॉक आउट

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 04:26 PM (IST)

जम्मू:   जम्मू कश्मीर विधानसभा से सोमवार को विपक्ष ने बिजली संकट और बार्डर फायरिंग मुद्दे को लेकर वॉक आउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि वीरवार से लेकर अब तक बार्डर फायरिंग में 12 लोग मारे गए हैं और उस पर से बिजली संकट को लेकर भी सरकार का जवाब कोई संतोषजनक नहीं है। नैशनल कान्फ्रेंस के विधायक अली मोहम्मद सागर ने सबसे पहले इस मुद्दे पर सदन से वॉक आउट किया और फिर उनके साथ ही विधायक अलताफ कालू और जावेद राणा के साथ ही कांग्रेस विधायक भी सदन से बाहर चले गये।


बिजली विभाग डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के पास है और उन्होंने बिजली संकट को लेकर सदन में जवाब दिया था पर नैकां विधायक सागर ने कहा कि सरकार बिजली संकट से निपटने में नाकाम साबित हो रही है और विशेषकर घाटी में। इसी दौरान संसदीय मामलों के मंत्री ए आर वीरी ने सागर से कहा कि बैठ जाएं पर वह निरंतर मुद्दा उठाते रहे। वहीं सागर ने स्पीकर कविन्द्र गुप्ता भी आरोप लगाए और कहा कि वह विपक्ष को अपनी बात कहने का समय नहीं देते है और जब भी विपक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो उसे दबा दिया जाता है। सागर ने कहा कि कश्मीर में लोगों को बिजली के भारी संकट से जूझना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में भारी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News