विधानसभा में सुनाई दी बार्डर पर हो रही गोलीबारी की गूंज, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 04:15 PM (IST)

 जम्मू: अंतराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर हो रही गोलीबारी में शहीद जवानों और मारे गए सिविल नागरिकों को लेकर आज विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों के जान-माल की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई नैशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक खड़े हो गए और बार्डर पर खराब हुए हालात पर सरकार का जवाब मांगने लगे।


सदन में भाजपा विधायकों और विपक्ष के बीच वाद-विवाद भी हो गया। विपक्ष ने सदन में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की और उसके बाद सदन से वॉक आउट कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि आपके द्वारा किए गए वादे कहां हैं। आप लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम हो। 56 ईंच का सीना कहां है और वो पांच मरले के प्लाट कहां हैं जो लोगों के देेने के वादे किए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News