विपक्षी दलों ने कश्मीर मुद्दे और राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा कराने पर जोर दिया

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 01:04 AM (IST)

नई दिल्ली: अरूणाचल प्रदेश राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने कश्मीर मुद्दे और राज्यपालों की भूमिका के विषय पर चर्चा कराने पर जोर दिया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह बात उठी।  

 
बैठक से बाद सुमित्रा महाजन ने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं ने संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के चलेगी और पूर्व के सत्र की भांति हम कामकाज करेंगे।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर और आतंकवाद केे समग्र मुद्दे पर चर्चा किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्यपालों की भूमिका और कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है... यह किस रूप में होगी, इस पर तक निर्णय किया जायेगा। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष की आेर से आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News