मोदी कल पुणे में करेंगे चुनाव प्रचार, विपक्षी दलों का आरोप-PM की रैली के लिए काटे गए पेड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 08:36 AM (IST)

पुणे: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 अक्तूबर को होने वाली रैली के लिए पुणे के सर परशुराम कालेज परिसर में कुछ पेड़ सोमवार को काट दिए गए। प्रधानमंत्री की रैली इसी कालेज के मैदान पर होनी है। कालेज के अधिकारियों ने मंगलवार को इस आरोप से इंकार किया और कहा कि खतरनाक तरीके से लटक रही कुछ शाखाएं काटी गई हैं।

PunjabKesari

राकांपा सांसद वंदना चव्हाण ने आरोप लगाया कि जिस मैदान में रैली होनी है, उसके बाहर लगे कुछ पेड़ों को कालेज प्रशासन द्वारा काटा गया। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मनसे की नेता रूपाली पाटिल ने भी कहा कि पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन लोगों ने पेड़ों को काट दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि पेड़ों से प्रधानमंत्री की रैली में बाधा आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News