सिक्किम: CM तमांग की विपक्षी दलों को चुनौती, साबित करके दिखाएं अनुच्छेद 371एफ को कमजोर किया गया

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 07:39 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को विपक्षी दलों को यह साबित करने की चुनौती दी कि हिमालयी राज्य के लिए विशेष प्रावधानों की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 371एफ को कमजोर किया गया है। तमांग ने कहा कि सिक्किम के लोगों की परिभाषा को एक केंद्रीय कानून के तहत विस्तारित किया गया है और अनुच्छेद 371एफ बरकरार है।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर गलत साबित होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग ने हाल ही में दावा किया था कि इस पूर्वोत्तर राज्य के लोग छला गया महसूस करते हैं क्योंकि अनुच्छेद 371एफ का ‘‘उल्लंघन'' किया गया।

अनुच्छेद 371एफ के अनुसार, केवल सिक्किम प्रजा के वंशज (वे जो 1975 में भारत में इसके विलय से पहले राज्य में रहते थे) जिनके नाम 1961 के रजिस्टर में उल्लिखित थे, वे सिक्किमी हैं। ऐसे निवासियों के पास भूमि का स्वामित्व और राज्य सरकार की नौकरी पाने का अधिकार है। उन्हें आयकर देने से भी छूट दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News