नोटबंदी पर ​​​​​​​हुकुमदेव ने विपक्ष को दिया दिलचस्प अंदाज में जवाब (video)

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्ली : संसद में आम बजट 2017-18 पेश होने के बाद वीरवार को उसपर चर्चा हुई। विपक्ष की जिरह के बाद जब सत्ता पक्ष की ओर से बात रखने की बारी आई तो भाजपा ने एक बार फिर बिहार से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को मौका दिया। कांग्रेसी नेता वीरप्‍पा मोइली के बाद अपनी बात कहने उठे हुकुमदेव ने भाषण की शुरुआत में ही उनपर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि संयोग कुछ ऐसा है कि जब कभी उधर से मोइली जी बोलते हैं, तो ठीक उनके बाद मुझे बोलने का अवसर मिलता है। वे जब बोल रहे थे तो पता नहीं अंग्रेजी के कौन-कौन से शब्‍दों का प्रयोग कर रहे थे। मैं उतनी अंग्रेजी नहीं समझता, लेकिन उनका भाव समझ रहा था।

 

हुकुमदेव ने पूरे भाषण में कांग्रेस को निशाने पर रखा। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा का किसान कहता है, हिसाब यूं का यूं, बता कुनबा डूबा क्‍यूं? सब हिसाब तो ठीक है लेकिन हिंदुस्‍तान की अमीरी-गरीबी में फर्क क्‍यों हुआ। उन्होंने आगे कहा कि किसान की बात बहुत किए, नोटबंदी पर चर्चा बहुत किए, ये नोटबंदी है कि हरि कीर्तन है। जब कुछ न मिले तो इसी पर शुरू हो जाओ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News