Republic Day Sale 2025: 26 रुपए में Smartwatch और Earbuds खरीदने का मौका, गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार ऑफर
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टवॉच या ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। अब आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लावा कंपनी अपनी रिपब्लिक डे सेल में इन्हें महज 26 रुपए में दे रही है। यह ऑफर सच में है और इसे देख कर आप चौंक जाएंगे।
लावा का शानदार ऑफर
लावा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच Prowatch ZN और ईयरबड्स Probuds T24 को सिर्फ 26 रुपए में देने का ऐलान किया है। यदि आप स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है, क्योंकि आमतौर पर इनकी कीमत हजारों में होती है।
रिपब्लिक डे सेल में खास छूट
लावा ने अपनी Prowatch ZN स्मार्टवॉच की असल कीमत 2599 रुपए और Probuds T24 ईयरबड्स की कीमत 1299 रुपए रखी है। लेकिन गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर, कंपनी इन दोनों प्रोडक्ट्स को सिर्फ 26 रुपए में सेल कर रही है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ पहले 100 ग्राहकों के लिए है। इसके बाद, कंपनी इन प्रोडक्ट्स पर 76% तक की छूट देगी, जो 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी जा रही है।
स्मार्टवॉच में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
लावा की Prowatch ZN स्मार्टवॉच में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस स्मार्टवॉच में SpO2, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण फीचर्स भी हैं।
सेल की शुरुआत
लावा की Prowatch ZN और Probuds T24 की सेल 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।