विपक्ष का हंगामा, जम्मू कश्मीर में नजरबंद किये नेताओं को छोड़ो

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से राज्य के कई  नेताओं को नजरबंद किया गया है। वहीं अब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है कि नजरबंद किये गये नेताओं को छोड़ा जाए। कांग्रेस , तिरणमूल कांग्रेस और डीएमके ने वीरवार को जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन किया। नैशनल कान्फ्रेंस के डा फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला से लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा सहित कई नेता हिरासत में हैं।
 


वहीं इस दौरान पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये। उनके पिता के खिलाफ सीबीआई के पास भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। उन्हें बुधवार को गिफ्तार किया गया था। नेताओं ने जम्मू कश्मीर के नेताओं को छोडऩे के लिए नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में टैलीकॉम सर्विस को भी बहाल किया जाए।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News