ऑपरेशन ऑल आउट टू: सेना के निशाने पर अब टॉप 21 आतंकी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 06:41 PM (IST)

श्रीनगर: सेना ने एक बार फिर कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट टू शुरू कर दिया है। अब जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहमद सलाफी और तीन अन्य आतंकियों के मारे जाने के बाद 21 टॉप आतंकी सुरक्षा बलों की हिटलिस्ट में रह गए हैं।
 PunjabKesari
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने 21 टॉप आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाने का फैसला किया है। इनमें 11 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं, 7 लश्कर-ए-तैयबा, 2 जैश-ए-मोहम्मद और एक आतंकी अंसार गाजवत उल-हिंद (एजीएच) के हैं। सूत्रों ने बताया, 'सुरक्षा बलों का मुख्य फोकस इन 21 आतंकियों को खत्म करने पर है।
PunjabKesari
ऑपरेशन ऑल आउट के पहले चरण में सेना ने 2017 में कश्मीर में दो सौ से ज्यादा दहशतगर्दों को मौत के घाट उतारा था। अब सेना के निशाने पर जवान औरंगजेब और संपादक शुजात बुखारी के हत्यारे सहित कई ऐसे आतंकी हैं जिन्होंने घाटी में अशांति फैला रखी है। ये सभी आतंकी ए++ श्रेणी के हैं। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News