OpenAI ने लॉन्च किया नया AI टूल Sora Turbo, देगा टेक्स्ट से वीडियो बनाने की सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क. OpenAI ने हाल ही में अपना नया AI टूल "Sora Turbo" लॉन्च किया है, जो टेक्स्ट से वीडियो बनाने की क्षमता रखता है। इस टूल को पहले कंपनी ने फरवरी 2024 में पेश किया था और अब इसे ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

कैसे होगा Sora Turbo का उपयोग

यह नया टूल यूजर्स को सामान्य टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के आधार पर वीडियो बनाने की सुविधा देता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से मार्केटिंग, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के लिए किया जा सकता है। यूजर्स अपनी सोच के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं और इसे विभिन्न फॉर्मेट्स में जैसे वाइड स्क्रीन, वर्टिकल और स्कॉयर में क्रिएट कर सकते हैं।

Sora Turbo कैसे करता है काम   

OpenAI ने अपने ब्लॉग में बताया कि Sora Turbo टेक्स्ट से रियलिस्टिक वीडियोज बनाने का काम करता है। यह AI मॉडल फिजिकल वर्ल्ड से इंटरैक्ट करने में सक्षम है, जो इसके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Sora Turbo के जरिए यूजर्स 20 सेकेंड तक के हाई रेज्योलूशन (1080p) वीडियो बना सकते हैं। इस टूल के माध्यम से बने सभी वीडियो में C2PA मेटाडेटा होगा, जिससे वीडियो के ओरिजिन को वेरिफाई किया जा सकेगा।

विशेष फीचर्स

प्रोसेसिंग स्पीड: OpenAI ने प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाया है, जिससे यूजर्स तेजी से वीडियो जनरेट कर सकेंगे।

वीडियो की गुणवत्ता: यूजर्स को 1080p रेज्योलूशन में पॉलिश्ड और प्रोफेशनल वीडियो मिलेंगे।

सुरक्षा: Sora Turbo का इस्तेमाल करते हुए, डीपफेक और चाइल्ड सेक्शुअल कंटेंट जैसे अवैध वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है। कंपनी ने सेफगार्ड्स भी लगाए हैं ताकि केवल उचित कंटेंट ही बनाया जा सके।

कौन उपयोग कर पाएगा Sora Turbo

Sora Turbo को ChatGPT Plus और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध किया गया है और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह टूल Sora.com से एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी भविष्य में अन्य प्लान्स भी पेश कर सकती है, जिससे और अधिक यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर सकें।

Sora Turbo के जरिए OpenAI ने टेक्स्ट से वीडियो बनाने की प्रक्रिया को और भी आसान और प्रभावी बना दिया है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ी मदद मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News