WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर! यूजर्स कर पाएंगे स्टेटस को एडिट, ऐसे करेगा काम
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 04:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क : व्हाट्सएप अपने स्टेटस अपडेट्स को और अधिक क्रिएटिव बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Meta AI द्वारा संचालित एडिटिंग टूल्स को सीधे स्टेटस एडिटर में जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को ऐप छोड़ने की जरूरत के बिना अपनी फोटोज़ को कस्टमाइज़ करने की सुविधा देना है, जिससे कि वे व्हाट्सएप पर ज्यादा समय व्यतीत करें।
स्टेटस एडिटर में होंगे ये बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, iOS पर कुछ बीटा यूजर्स ने फोटो-आधारित स्टेटस अपडेट बनाते समय नए इमेज एडिटिंग इंटरफेस के संकेत देखे हैं। सामान्य फिल्टर के अलावा, अब यूजर्स AI-संचालित टूल्स का उपयोग करके अपनी इमेज को नए स्टाइल में बदल सकेंगे। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स:
WhatsApp के अंदर ही AI स्टाइल अप्लाई कर सकते हैं।
इमेज को ट्रांसफर और बदल सकते हैं।
प्रॉम्प्ट्स की मदद से फोटो का नया रूप दे सकते हैं।
इससे पहले की तरह किसी थर्ड-पार्टी एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं होगी।
AI-जनरेटेड स्टाइल्स और रीडू फीचर
नए एडिटर में कई तरह के AI-जनरेटेड विज़ुअल स्टाइल्स शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि 3D, कॉमिक बुक, एनीमे, पेंटिंग, कवाई, क्ले, फेल्ट, क्लासिकल और वीडियो गेम थीम। ये केवल सामान्य ओवरले नहीं होंगे, बल्कि AI इमेज को चुने हुए स्टाइल में पूरी तरह से फिर से तैयार करेगा।
सबसे रोचक फीचर है रीडू ऑप्शन। अगर पहली बार में इमेज का लुक पसंद नहीं आता, तो यूजर्स बिना शुरुआत से नए से बनाकर उसी स्टाइल को दोबारा जनरेट कर सकते हैं। WABetaInfo ने यह भी बताया कि iOS और Android पर स्टाइल में थोड़ा अंतर हो सकता है, जो बताता है कि WhatsApp अभी भी इस फीचर का परीक्षण कर रहा है।
AI टूल से इमेज एडिटिंग के नए विकल्प
स्टाइल के अलावा, AI टूल ऑब्जेक्ट्स को जोड़ या हटाने, अनवांटेड एलिमेंट्स को हटाने और बैकग्राउंड को समान रखते हुए इमेज के हिस्सों को एडजस्ट करने की सुविधा देगा। यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए किसी सीन या मूड को डिफाइन कर सकते हैं, और AI इमेज को उसी हिसाब से रीशेप करेगा। इसके अलावा, एक नया इमेज एनिमेशन फीचर भी शामिल किया गया है, जिससे स्टिल तस्वीरों को छोटे एनिमेटेड विज़ुअल में बदलकर स्टेटस अपडेट्स को और आकर्षक बनाया जा सकता है।
रोलआउट और उपलब्धता
WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर फिलहाल TestFlight के माध्यम से iOS पर व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, ऐप स्टोर के स्टेबल वर्जन पर कुछ यूजर्स को भी यह फीचर दिखाई दे सकता है। रोलआउट धीरे-धीरे और रीजन-बेस्ड होगा, इसलिए सभी यूजर्स को तुरंत इसका एक्सेस नहीं मिलेगा।
