विश्व पर्यटन दिवस पर सुचेतगढ़ सीमा के लिए ''ओपन-रूफ'' बस सेवा शुरू

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:21 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सीमा पर्यटन पहल के तहत अधिकारियों ने जम्मू में अपनी तरह की पहली 'ओपन-रूफ' (जिसकी छत नहीं हो) पर्यटन बस को 'लो सुचेतगढ़ बॉर्डर' के नारे के साथ रवाना किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 41वें विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर ' गरूड़ सेवा ओपन-रूफ' बस सेवा शुरू की गयी। पर्यटन दिवस जम्मू और कश्मीर में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के मंडलीय आयुक्त संजीव वर्मा और पर्यटन, जम्मू के निदेशक राजकुमार कटौच ने 'टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर' (टीआरसी) से 27 सीटों वाली बस को संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सुचेतगढ़ के लिए रवाना किया। यह जम्मू क्षेत्र के बाहरी हिस्से में स्थित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News