चारधाम की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तराखंड के चारधाम यात्रा – केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए इस साल की यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

हेलिकॉप्टर से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

अगर आप हेलिकॉप्टर से केदारनाथ या बद्रीनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले से यात्रा रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। श्रद्धालु हेलिकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 01351364, 01352559898 और 01352552627 पर संपर्क किया जा सकता है। यात्रा मार्ग पर तीन प्रमुख स्थानों पर गाड़ियों की चेकिंग व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की सीमाओं पर भी जांच की जाएगी।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में केंद्र स्थापित किए गए हैं। ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले से शुरू होंगे। वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालु registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

निजी गाड़ियों के लिए नई व्यवस्था

इस बार बाहरी राज्यों से आने वाली निजी गाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। गाड़ी के मालिकों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी ऑनलाइन भरना होगा। जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन्हें ऋषिकेश में पार्किंग करनी होगी और श्रद्धालुओं को लोकल कमर्शियल गाड़ियों से यात्रा करनी होगी।

दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर अनुभव देने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को टोकन के साथ-साथ दर्शन का समय भी बताया जाएगा।

पहले दिन रजिस्ट्रेशन की संख्या

पहले दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस दिन केदारनाथ के लिए 53,570 रजिस्ट्रेशन, बद्रीनाथ के लिए 49,385 रजिस्ट्रेशन और गंगोत्री के लिए 30,933 रजिस्ट्रेशन हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News