Online Gaming Bill राज्यसभा में हुआ पारित, मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-गेमिंग से 20,000 करोड़ का सालाना नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पास हो गया। इस विधेयक का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को नियंत्रित करना और इससे जुड़ी समस्याओं को रोकना है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विधेयक को पेश करते हुए ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कई गंभीर खतरों का जिक्र किया।

PunjabKesari

ऑनलाइन गेमिंग से भारी नुकसान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में करीब 45 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर पैसे गंवाते हैं। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स के कारण सालाना लगभग ₹20,000 करोड़ का नुकसान होता है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है।

मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद का खतरा

वैष्णव ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेम्स का इस्तेमाल सिर्फ पैसे कमाने या गंवाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है। सरकार ने इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उन "बड़े लोगों" के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार पिछले तीन सालों से गेमिंग इंडस्ट्री के साथ मिलकर इस समस्या को समझने और उसका समाधान निकालने का प्रयास कर रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News