Zomato पर ऑर्डर करने वालों के लिए बड़ी खबर, नहीं बंद होगी ''इंस्टेंट'' सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी Zomato अपनी विशिष्ट सेवा इंस्टेंट को बंद नहीं कर रही है बल्कि उसे नए सिरे ब्रांड कर रही है। इंस्टेंट सेवा के तहत उपभोक्ता तक 10 मिनट में खाना पहुंचाया जाता है।

कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। कंपनी की ओर से यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी बाजार में कठित परिस्थितियों के बीच एक साल से भी कम समय पहले पेश की गई 'इंस्टेंट' सेवा को बंद करने की योजना बना रही है।

हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कंपनी इंस्टेंट सेवा के लिए नए मेन्यू पर काम कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि इंस्टेंट बंद नहीं हो रही है। हम अपने भागीदारों के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और व्यापार की छवि बदल रहे हैं। इस फैसले से सेवा से जुड़ा कोई व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है। जोमैटो ने ‘इंस्टेंट’ सेवा को पिछले साल मार्च में पेश किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News