दिल्ली से दोहा जाने वाली IndiGo flight में यात्री की मौत....पायलट ने कराची में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में आज एक यात्री की मौत हो गई। दरअसल,इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया था। एयरलाइन ने बताया है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया।यह जानकारी एयरलाइन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को दी है। इस मामले में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मृतक यात्री नाइजीरिया का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, कराची में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एक भारतीय एयरलाइन की एक उड़ान दिल्ली से जब दुबई जा रही थी, तभी उड़ान के बीच में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई और इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसे कराची एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मंजूर कर लिया था।  बावजूद इसके यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी।

एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है। इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News