मादा Cheetah गामिनी के पांच शावकों में से हुई एक शावक की मौत, रीढ की हड्डी में था फ्रैक्चर
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 10:05 PM (IST)
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय कूनो पार्क में सोमवार को एक शावक की मौत हो गई। कूनो पार्क के अधिकारी ने बताया कि पांच महीने के अफ्रीकी चीते के शावक की मौत हो गई है। नेशनल पार्क के अंदर मादा चीता गामिनी के एक शावक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शावक को रीढ की हड्डी फ्रैक्चर हो गया है। जिसकी वजह से उसका इलाज भी किया जा रहा था लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवार को शावक ने दम तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने कूनो नेशनल पार्क में शावकों को जन्म दिया था। जिसके बाद कुनबा बढ़ने की खुशी हर किसी ने मनाई थी। शावकों के जन्म के बाद 4 जून को भीषण गर्मी की वजह से एक शावक की मौत हो गई थ। वहीं अब दूसरे शावक की मौत हुई है। कूनो नेशनल पार्क में बात करें तो अभी तक कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसमें सात चीते और 5 शावक शामिल हैं।