मेघालय हादसा: 42 दिन बाद खदान से निकाला पहला शव, 14 की तलाश जारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 06:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में कोयले के एक खदान में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पहली सफलता हाथ लगी है। 42 दिन बाद एक मजूदर को बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ को 200 फीट की गहराई में मजदूर का शव मिला है। बाकि बचे 14 खनिकों को भी बाहर निकालने का प्रयास जारी है। 
PunjabKesari

नौसेना के गोताखोरों को कुछ दिनों पहले खदान के मुख्य शाफ्ट से कम से कम 160 फुट नीचे एक खनिक का क्षतविक्षत शव दिखाई दिया था। इसके लिए उन्होंने मानवरहित,रिमोटली ऑपरेटेड वेहिकिल(आरओवी) का इस्तेमाल किया था। इस अभियान में अनेक एजेंसियां सहयोग कर रही हैं। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 370 फीट गहरे कोयला खदान में नदी का पानी भर जाने से सुरंग का रास्‍ता बंद हो गया था। तब से इसमें फंसे खनिकों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने असुरक्षित खनन पर 2014 से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद अवैध खनन जारी है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News