एक बार फिर पाकिस्तानी महिला की मदद के लिए आगे आई सुषमा स्वराज

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर बड़ा दरियादिली दिखाते हुए भारत में गुर्दे के इलाज के लिए एक पाकिस्तानी महिला को चिकित्सा वीजा को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी महिला नीलमा गफ्फार के पति ने विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था। जिसके जवाब में सुषमा ने नीलमा की तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा कि हम भारत में उनके इलाज के लिए वीजा दे रहे हैं।


कुछ ही दिन पहले सुषमा ने एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक को लिवर प्रत्यारोपण और तीन वर्ष की एक पाकिस्तानी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा मंजूरी दी थी। लाहौर के व्यक्ति उजैर हुमायूं की बेटी को ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत थी। उन्होंने भारत में सर्जरी करवाने के लिए सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया था कि बच्ची को वीजा जारी कर दिया गया है। उन्होंने लिखा था कि हम आपकी तीन वर्ष की बेटी का भारत में ओपन हार्ट सर्जरी करने के लिए वीजा जारी कर रहे हैं। हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News