''INDIA'' को आप लीड करेंगी?'' श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सवाल पर बोलीं ममता- जनता ने साथ दिया तो...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को दुबई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुस्कुराते हुए पूछा कि क्या वह विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) का नेतृत्व करने जा रही हैं। दुबई हवाई अड्डे पर विक्रमसिंघे से मुलाकात करने वाली बनर्जी भी इस सवाल से हैरान थीं। उन्होंने जवाब दिया, ‘‘यदि लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हम कल इस स्थिति (सत्ता) में हो सकते हैं।'' मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए 24 से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' का गठन किया है। बनर्जी ने कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें हवाई अड्डे के लाउंज में देखकर ‘कुछ विषय पर चर्चा' के लिए बुलाया।
#Watch: #WestBengal CM #MamataBanerjee while leaving for Spain met the Sri Lankan President at the Dubai airport. She was asked by the President are you going to lead the opposition alliance? She replied, “Oh My God. It all depends. Opposition will be in position tomorrow.” pic.twitter.com/WmAn8TrxNB
— Pooja Mehta (@pooja_news) September 13, 2023
बनर्जी ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए बुलाया। मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023' (बीजीबीएस) में आमंत्रित किया है।''
बनर्जी ने कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंचीं और आज सुबह विमान से स्पेन जाने के लिए वहां हवाई अड्डे पर थीं। इस वर्ष का बीजीबीएस 21-22 नवंबर को निर्धारित है। बनर्जी मंगलवार सुबह दुबई और स्पेन के दौरे पर रवाना हुईं, इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए बिजनेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी।