बिहार सरकार पर राज्य को ओडीएफ बनाने को लेकर उठे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:03 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार पर राज्य को ओडीएफ बनाने को लेकर कई सवाल उठाए जा रहें हैं। सरकार द्वारा पूरे राज्य को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने का दावा किया जा रहा है। राज्य के हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह इतना आसान नही होगा। अगर केवल राजधानी पटना को ही ओडीएफ बना लिया जाए तो सरकार के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी।

बता दें कि राजधानी में 100 से अधिक बस्तियां हैं, जहां पब्लिक शौचालय नहीं है। ऐसे इलाकों को तीन महीने में ओडीएफ बनाने का दावा सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। शहर काे ओडीएफ बनाने पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इन बस्तियों में रहने वाले 3000 से अधिक लोगों का क्या ठिकाना होगा? यह सब लोग सुबह शाम खुले में शौच करने जाते हैं।

भूपतिपुर गांव और उसके आसपास के इलाकों में पब्लिक शौचालय नहीं बना है जिस कारण लोग रेलवे ट्रैक पर शौच जाने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय निर्माण के लिए कई बार नगर निगम द्वारा फाॅर्म भरा गया लेकिन हुआ कुछ नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News