Omicron: एक दिन में अर्धसैनिक बल के 1210 जवान कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में 265 पुलिसकर्मियों की covid से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख नए केस आए है। अर्धसैनिक बल के जवानों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

PunjabKesari

एक दिन में 1210 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आए है। वहीं, कोरोना से 84,825 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है।

 

महाराष्ट्र में 265 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं है। वहीं, पूरे राज्य में 2,145 पुलिस कर्मी कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News