अमेरिका में हुई अश्वेत की हत्या मामले में चिंता जताने वाली हस्तियों पर बरसे उमर अब्दुल्ला

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 11:46 AM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अमेरिका में हुई अश्वेत की मौत के मामले में चिंता जाहिर करने वाली हस्तियों पर निशाना साधा। उमर ने आरोप लगाया कि मिनीपोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में चिंता जताने वाले पीड़ित भारतीयों के प्रति कथित रूप से उदासीन रवैया अपनाते हैं। उमर ने ट्वीट किया, ' उन सभी हस्तियों के लिए बेहद सम्मान जोकि हैशटेग ब्लैक-लाइव्स-मैटर के लिए ट्वीट कर रहे हैं। जब आप अमेरिकी जीवन के लिए ट्वीट करते हैं तो अपनी कायरता को सामने लाने का साहस करते हैं लेकिन भारतीय जीवन के लिए ट्वीट नहीं कर सकते।'

नेकां नेता अमेरिका में अश्वेत की मौत के मामले में ट्वीट करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर समेत अन्य हस्तियों की ओर इशारा कर रहे थे। अमेरिका के मिनीपोलिस में गत 25 मई को एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को तब तक घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News