आग का शिकार हुईं हाउसबोट के मालिकों से मिले उमर अब्दुल्ला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 04:04 PM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने नगीन झील पहुंचकर हाल में आग की शिकार हुईं हाउसबोट्स के मालिकों मुलाकात की।


शहर की नगीन झील में रविवार व सोमवार की दरमियानी रात आग लगने से सात हाउसबोट जलकर खाक हो गईं थी, जिससे इनके मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

उमर ने ट्वीट किया, 'नगीन झील का दौरा कर हाल में आग की शिकार हुईं हाउसबोट्स के मालिकों से मुलाकात की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने हाउसबोट मालिकों के लिए मुआवजे की मांग की है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'श्रीनगर के लोकसभा सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया और सरकार से इन मालिकों के नुकसान की भरपाई करने का अनुरोध किया।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News