25 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, छंटनी करने जा रही Ola Electric!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 09:42 AM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने घाटे को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 1000 से अधिक कर्मचारियों और अनुबंधित श्रमिकों की छंटनी करने की योजना बना रही है। यह कदम मुख्य रूप से कंपनी की लागत घटाने और कारोबार को स्थिर करने के लिए लिया गया है। छंटनी का असर मुख्य रूप से खरीद, ग्राहक सेवा, आपूर्ति और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विभागों पर होगा, क्योंकि कंपनी लगातार घाटे का सामना कर रही है।

PunjabKesari

अगर हम अगस्त 2023 से अब तक की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही कंपनी को ग्राहकों से लगातार शिकायतें और सोशल मीडिया पर तीखे रिएक्शंस का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके अलावा ओला की बाजार हिस्सेदारी भी घट गई है। हालांकि कंपनी ने फरवरी 2024 में 25,000 से ज्यादा स्कूटर बेचने की घोषणा की थी, लेकिन फिर भी उसकी बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 28 फीसदी रही, जो कि उसके 50,000 स्कूटर बेचने के लक्ष्य से काफी कम है। इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों को यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में पंजीकरण में गिरावट हो सकती है।

PunjabKesari

ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह लागत को कम करने और अपने ऑपरेशनल प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख सप्लायर्स के साथ बातचीत कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी और मार्च 2024 में भी 4000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। अब कंपनी फिर से कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों में से लगभग 25 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जब कंपनी को उम्मीद थी कि उसे शेयर बाजार में अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके साथ ही बिक्री में गिरावट और बढ़ती लागत की समस्याओं के कारण कंपनी को अभी तक मुनाफा नहीं हो पाया है। कंपनी ने अगस्त 2021 में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में कदम रखा था, लेकिन अब तक वह लगातार घाटे में ही चल रही है। हालांकि छंटनी को लेकर ओला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News