दिल्ली : सभी स्कूलों में जल्द शुरू होंगी ''ऑफलाइन'' कक्षाएं, सरकार ने दिया आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण रोधी उपाय हटाए जाने के बाद सभी स्कूलों को एक नोटिस जारी कर ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 17 जनवरी को एक नोटिस में कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चरण तीन के तहत उपायों को तत्काल प्रभाव से उठाने का फैसला किया है।

इसमें कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। डीओई ने नोटिस में कहा, ‘‘...डीओई, एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद), एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी गैर सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करें। इस प्रकार सभी स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित की जाएंगी।'' नियमित कक्षाओं के सोमवार से बहाल होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News