ऑफ द रिकॉर्डः एक दिन में 1.20 लाख टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 10 अगस्त (एक दिन में) को 1.20 लाख टैस्ट के साथ देश में पहले नंबर पर 33 लाख से अधिक टैस्ट करने का एक नया रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही इसने दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और महाराष्ट्र को तीसरे नंबर पर छोड़ दिया।
PunjabKesari
देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कोविड-19 टैस्ट में बिहार की तरह पिछड़ा हुआ था, लेकिन एक जुलाई को योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना टैस्ट बढ़ाने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया और अगले 40 दिनों में राज्य कोविड टैस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। जिस समय मुख्यमंत्री ने टैस्ट बढ़ाने पर जोर दिया उस समय उत्तरप्रदेश में केवल 7.07 लाख टैस्ट हुए थे,महाराष्ट्र में 9.46 लाख और तमिलनाडु में 11.40 लाख टैस्ट हो चुके थे। 
PunjabKesari
वहीं 40 दिनों में उत्तरप्रदेश में कोरोना टैस्ट 400 प्रतिशत तक बढ़ाया तो हरियाणा में भी टैस्ट 300 प्रतिशत तक बढ़ा। हरियाणा में जहां एक जुलाई को 2.55 लाख से बढ़ाकर 7.44 लाख टैस्ट किए, वहीं पंजाब में भी 200 प्रतिशत टैस्ट बढ़े, जहां 1 जुलाई को 2.94 लाख की तुलना में 10 अगस्त तक 6.80 लाख टैस्ट किए। 1 जुलाई के डेटा के मुताबिक, ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में भी पिछले 40 दिनों के दौरान टैस्ट में तेजी आई और4.68 लाख से बढ़ाकर 11 लाख टैस्ट किए गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि इन राज्यों में पॉजिटिव मामलों में दर कम हो रही है। 
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त को जहां पॉजिटिव मामलों की दर 3.9 प्रतिशत है, तो पंजाब की 3.6 प्रतिशत और हरियाणा की 5.6 प्रतिशत है। पिछले कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड की सकारात्मकता दर 20.2 प्रतिशत से घटकर 19.3 प्रतिशत पर पहुंची है। वहीं यह एक चिंता का विषय है कि पंजाब में कोरोना मामलों के दोगुना होने की दर 16.4 दिन, पश्चिम बंगाल में 20.1 दिन और हरियाणा में कुछ कमी के साथ 36.5 दिन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News