पहले सिर काटा, फिर लाश के 19 टुकड़े किए...दामाद की हैवानियत, सता रहा था यह डर, सास का ही कर डाला काम तमाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक शख्स ने अपनी सास की हत्या कर उसके शव के 19 टुकड़े किए और फिर उन्हें 19 अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए महिला के दामाद समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या था पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, चिम्पुगनहल्ली गाँव में एक महिला के शव के टुकड़े मिले थे। जांच में पता चला कि यह शव 42 वर्षीय लक्ष्मीदेवम्मा का था, जो बेल्लावी की रहने वाली थीं। उनके पति ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पाया कि लक्ष्मीदेवम्मा को आखिरी बार 3 अगस्त को अपनी बेटी तेजस्वी के घर से निकलते हुए देखा गया था, जिसकी शादी डॉक्टर रामचंद्रैया से हुई है।

यह भी पढ़ें: जब CM सिद्धरमैया ने कहा- 'आवारा कुत्तों को खतरनाक मानना क्रूरता है', तो अदालत में मच गया बवाल

क्यों की गई हत्या?
पुलिस पूछताछ में डॉक्टर रामचंद्रैया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसकी यह दूसरी शादी थी और उसकी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था। उसे डर था कि उसकी सास लक्ष्मीदेवम्मा इस शादी में दखल देकर उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। आरोपी ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास उसकी पत्नी को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश कर रही थी। इन सभी बातों से तंग आकर उसने अपनी सास को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस हत्या की साजिश रामचंद्रैया ने 6 महीने पहले ही अपने दो सहयोगियों सतीश और किरण के साथ मिलकर रची थी। 3 अगस्त को जब लक्ष्मीदेवम्मा अपनी बेटी के घर से लौट रही थीं, तो रामचंद्रैया ने उन्हें घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठाया। कार में पहले से ही सतीश और किरण मौजूद थे। उन्होंने कार के अंदर ही लक्ष्मीदेवम्मा का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। अगले दिन, तीनों ने मिलकर शव को धारदार हथियारों से काटा और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News